शहर में रहने वाले एक रिटायर्ड लोको पायलट के ठिकाने पर सीबीआई ने दबिश दी है। इस कार्रवाई से शहर में मचा हड़कंप ।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आय से अधिक संपत्ति से जुड़े एक मामले में सीबीआई ने छापामार कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि शहर में रहने वाले एक रिटायर्ड लोको पायलट के ठिकाने पर सीबीआई की दबिश से हड़कंप मच गया।
बता दें कि, सीबीआई टीम ने 19 जून को देर रात अशोक शर्मा के आवास पर दबिश दी । सीबीआई ने रेलवे के पूर्व लोको पायलट के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है।
भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज
आय से अधिक संपत्ति के मामले में सीबीआई ने आरोपी अशोक शर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया है। सीबीआई को अशोक शर्मा की निर्धारित इनकम (आय) से 63% ज्यादा संपत्ति मिली है। पूर्व लोको पायलट अशोक शर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत सीबीआई द्वारा मामला कायम किया गया है। अब सीबीआई जांच करेगी कि उन्होंने वेतन के अलावा कहां कहां से किस मद से आय हुई है और इतनी सम्पति बनाई।
