Search
Close this search box.

BJP विधायक को दी गोली मारने की धमकी, पत्रकार को फोन कर कहा कि इतना छेद करेंगे ,कोई पहचान नहीं पाएगा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

उप्र देवरिया सदर विधायक शलभ मणि को एक युवक ने स्थानीय पत्रकार को फोन पर गोली मारने की धमकी दी। युवक ने फोन पर कहा कि विधायक को गोली मारुंगा। वहीं युवक ने स्थानीय पत्रकार से तुम्हे इतनी गोली मारूंगा कि तुम्हारें पूरें शरीर में इतनें छेद करेंगें कि कोई पहचान नई पायेगा ।

देवरिया से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां एक पत्रकार के मोबाइल पर कॉल करने वाले ने देवरिया के सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी को ठोकने की धमकी दी है। धमकी देने वाले ने पत्रकार को भी कहा कि इतनी गोली मारेंगे कि कोई पहचानेगा नहीं। इसके बाद भाजपा विधायक का नाम लेकर उन्हें ठोकने की धमकी दी गई। फोन कॉल की रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है। पत्रकार की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मोबाइल पर धमकी देने वाले की गिरफ्तारी के लिए एसओजी समेत अन्य टीमें भी लगाई गई हैं।

पत्रकार के मोबाइल पर गोली मारने की धमकी, सदर विधायक को भी ठोकने की बात कही

जानकारी के मुताबिक पत्रकार संतोष विश्वकर्मा के मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने अपना नाम रोहित यादव बताया और उसने बात करते हुए अचानक ही धमकी भरे शब्द में कहा कि तुम कहां हो, तुमको आज गोली मारनी है। यह भी कहा कि इतना छेद करेंगे कि कोई पहचान नहीं पाएगा। पत्रकार बार-बार उसका परिचय पूछता रहा पर वह इस पर कुछ बोला नहीं बल्कि धमकी देने वाले ने कहा कि समस्या बहुत है। केवल तुम मिल जाओ देखो क्या करता हूं। कहा कि लोड करके रखा हूं, आकर मारूंगा। इसके बाद कहा कि भाजपा विधायक शलभमणि त्रिपाठी को भी ठोकूंगा। इसके बाद शलभमणि त्रिपाठी को गालियां भी दी।

वॉट्सएप पर असलहे की भेजा फोटो, केस दर्ज

इतना ही नहीं उसने पत्रकार के मोबाइल पर असलहे का फोटो भी भेजा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए संतोष ने तत्काल कोतवाली पुलिस के साथ एसपी को भी जानकारी दी। पत्रकार की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी के अनुसार एक धमकी भरा ऑडियो वायरल हो रहा है। इस मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस मामले की जांच मेरे द्वारा की जा रही है।

Star Mp News
Author: Star Mp News

Leave a Comment

और पढ़ें