नरसिंहपुर जिले के स्टेशनगंज क्षेत्र में एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी को पड़ोसी के पालतू कुत्ते ने बुरी तरह काट लिया। पीड़ित महिला का आरोप है कि उसने घटना के संबंध में पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़िता ने अब पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की है।
नरसिंहपुर जिले में स्टेशनगंज की सिंधी कॉलोनी निवासी ज्योति नौरिया ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती आवेदन देकर बताया कि 15 जून 2025 को वह अपने घर शिफ्ट हो रही थीं, उसी दौरान पड़ोसी सुरेंद्र यादव का पालतू कुत्ता झपट पड़ा और उसने पहले उन्हें और फिर उनकी बेटी नंदिनी नौरिया को काट लिया।
घटना में मां-बेटी दोनों घायल हो गईं। मोहल्ले के लोगों ने बीच-बचाव किया और अंजू यादव की मदद से उन्हें इलाज के लिए अमित चौकसे के क्लीनिक ले जाया गया। जहां दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया।
पीड़िता का आरोप है कि जब उन्होंने सुरेंद्र यादव से इलाज का खर्च उठाने को कहा, तो उन्होंने साफ मना कर दिया। उन्होंने बताया कि सुरेंद्र यादव पिछले चार साल से इस कुत्ते को पाल रहे हैं और पहले तो उसे बांधकर रखते थे, लेकिन बीते छह महीनों से खुला छोड़ दिया है। इससे पहले भी यह कुत्ता एक अन्य मोहल्लेवासी को काट चुका है।
ज्योति नौरिया ने 17 जून को स्टेशनगंज थाने में इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई थी, लेकिन उनका कहना है कि अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने एसपी से निवेदन किया है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
