करकबेल भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवत पटेल ने की 108 एंबुलेंस पायलट के साथ अभ्रद्रता
मध्यप्रदेश में नरसिंहपुर जिले में 108 एंबुलेंस पायलट का आरोप है कि मचवारा निवासी भगवत पटेल ने अपने फोन से एम्बुलेंस ग्राम मचवारा बुलवाई जहां पर मौके पर कोई पेसेंट नहीं मिला और एंबुलेंस पायलट के साथ गाली गलौच शुरू कर दी और ठेमी पुलिस की सहायता लेते हुए मंडल अध्यक्ष भगवत पटेल ने एम्बुलेंस थाने मे ख़डी करवा दी, वही एम्बुलेंस CG 04 NZ 5993 के पायलट ने बता की एवेंट मिलने के तत्काल बाद 24 मिनट मे हम मचवारा पहुंच गए थे पहुंचते ही मिले नंबरों से संपर्क किया और भगवत पटेल जो अपने आपको भाजपा मंडल अध्यक्ष बताता है अपने साथियो सहित गाली गलोच और मारपीट शुरू कर दी और डायल 100 बुलाकर मेरी सरकारी एंबुलेंस को ले जाकर ठेमी थाने में खड़ी कर दी और वही से निकल रही दो अन्य एंबुलेंस को भी रोक लिया और बोले यहां से कोई एम्बुलेंस कही नही जायेगी। वही एंबुलेंस पायलट लक्ष्मण तिवारी ने अपने दम जिला प्रबंधक विजय रघुवंशी को सूचना दी तब थाना प्रभारी ठेमी ने सभी एंबुलेंस को छोड़ दिया दिनों दिन भाजपा की कार्य प्रणाली को लेकर नये नये कारनामें दिख रहे जिससे आम जन परेशान हो रहे हैं। ज्ञापन देकर उचित भगवत पटेल के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की गई हैं।
इनका कहना है
आज एम्बुलेंस चालकों से आवेदन प्राप्त हुआ है, मैं थाना ठेमी से जानकारी लेकर वैधानिक कार्यवाही करवा लेता हूँ ।
संदीप भूरिया ए एस पी नरसिंहपुर
