23 वीं किस्त आने से पहले जानिए… आखिर किन लाड़ली बहनों को नहीं मिलेंगे योजना के रुपया।
मध्यप्रदेश की लोकप्रिय और महत्वाकांक्षी योजना लाड़ली बहना योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं के खाते में हर महीने 1250रुपए की राशि ट्रांसफर की जाती है। लाड़ली बहनों के खाते अप्रैल माह की 23वीं किस्त आने वाली हैं।लेकिन कई जिलों में लाड़ली बहना योजना ने बहनों को बड़ा झटका दे दिया हैं।विधानसभा में महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने प्रदेश की 3 लाख 19 हजार 991 महिलाओं के नाम पोर्टल से हटने की जानकारी दी हैं। प्रदेश की लाड़ली बहना योजना से अब तक 15,748 महिलाओं के नाम उनकी मृत्यु के बाद हटाए हैं। इसके अलावा 60 वर्ष पूरे करने वाली 3 लाख 19 हजार 991महिलाओं के नाम पोर्टल से स्वतः ही हट गए हैं।फिलहाल राशि बढ़ाने का कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं हैं।
60 साल की उम्र से ऊपर होने पर कई महिलाओं के नाम योजना से काट दिए गए थे।इन महिलाओं को अपात्र महिलाओं की लिस्ट में शामिल कर दिया गया है। इस वजह से इन लाड़ली बहनों के खाते में योजना के रुपए ट्रांसफर नहीं किए जायेंगे।
लाड़ली बहनों को नहीं मिलेंगे 3 हजार
फिलहाल लाडली बहनों की न तो संख्या में इजाफा होगा और न ही उन्हें मिलने वाली राशि बढ़ेगी। विधानसभा में पूछे गए एक सवाल के लिखित जवाब में सरकार ने स्पष्ट किया है कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के नए पंजीयन शुरू करने का विभाग का प्रस्ताव नहीं हैं।लेकिन महिला बाल विकास मंत्री ने स्वीकारा कि नए पंजीयन शुरू करने के प्रस्ताव लगातार मिल रहे हैं। अभी 1.27 करोड़ महिलाओं को योजना का लाभ मिल रहा है।योजना में 1250 रुपया प्रति माह दिए जा रहे हैं।2025-26 के बजट में सरकार ने योजना के लिए 18 हजार करोड़ रुपया का प्रावधान किया है।
महिला बाल विकास मंत्री भूरिया ने बताया
योजना 5 मार्च से शुरू हुई । पंजीयन की अंतिम तारीख 30 अप्रैल 2023 थी । फिर योजना में संशोधन किया गया। 25 जुलाई 2023 से 20 अगस्त 2023 तक फिर पंजीयन किया । अभी पंजीयन के निर्देश नहीं है लेकिन जनप्रतिनिधि अनुरोध कर रहे हैं।
इन महिलाओं को नहीं मिलेगा लाभ
अविवाहित महिलाएं लाड़ली बहना योजना का लाभ नहीं ले सकती । जिन महिलाओं को उम्र 60 साल से अधिक हैं उन्हें भी योजना का कोई लाभ नहीं मिलेगा। जिनके परिवार की सालाना आय 2.5 लाख से अधिक है, वे भी योजना का लाभ नहीं ले सकतीं। जिनके परिवार का कोई सदस्य वर्तमान या पूर्व सांसद, विधायक हो वे भी योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकती।जिन महिलाओं के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी पद पर हो,वे महिलाएं भी लाड़ली बहना योजना के लिए पात्र नहीं हैं।
इन महिलाओं को मिलेगा लाभ
विवाहित ,विधवा,तलाकशुदा एवं परित्यक्त्ता 21 वर्ष की आयु पूरी कर चुकी महिलाएं ले सकती हैं लाभ स्वयं या परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता न हो जिनके परिवार के पास 5 एकड़ से कम भूमि हो।
