Search
Close this search box.

अब खुला राज… टी आई ने बर्थ डे पर बुलाकर खिलाई थी गोली

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Mp की राजधानी भोपाल से एक मामला सामने आया जिसमें रक्षक ही भक्षक निकला।मध्यप्रदेश की राजधानी में एक टी आई के खिलाफ एक महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया हैं। टी आई पूर्व में भोपाल के अयोध्या नगर में पदस्थ था जिसका नाम राजकुमार कुंसारिया हैं वर्तमान में टी आई झाबुआ में पदस्थ हैं। पीड़ित महिला होटल संचालिका हैं जिसका आरोप है कि टी आई राजकुमार कुंसारिया ने गोलियां खिलाकर उसे बेसुध कर उसके साथ गंदा काम किया।

थकान मिटाने वाली गोली बताकर खिलाई नशे की गोली…

होटल संचालिका महिला ने पुलिस में शिकायत करते हुए बताया कि टी आई राजकुमार से उसकी पहले से जान पहचान थी ।वर्ष 2019 में टी आई ने थकान मिटाने वाली गोली कहकर नशे की गोली खिलाई जिससे वह बेसुध हो गई तब ही उसके साथ गंदा काम किया था।होश आने के बाद जब उसने विरोध किया तो राजकुमार ने उसे शादी करने का भरोसा दिला कर शांत कराया और करीब 4 साल तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा।

शादी का भरोसा तोड़ा तब महिला ने की शिकायत

 पीड़िता के मुताबिक आरोपी टी आई राजकुमार से जब पीड़ित महिला ने मार्च 2023 में शादी के लिए कहा तो टी आई राजकुमार ने शादी करने से इंकार कर दिया।जिसके बाद महिला ने थाने में जाकर टी आई के खिलाफ शिकायत की थी जिस पर अब महिला थाने में टी आई के खिलाफ मामला दर्ज किया गया हैं।आपको बता दें कि करीब डेढ़ साल पहले टी आई राजकुमार कुंसारिया की शिकायत पर भी एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था तब टी आई ने कहा था कि महिला ने उनसे 3 लाख रुपया ऐंठ लिए थे,लेकिन अब टी आई पर ही एफआईआर हो गई हैं।

Star Mp News
Author: Star Mp News

Leave a Comment

और पढ़ें