I
नरसिंहपुर जिले में मुंगवानी थानांतर्गत पुलिस विभाग का गुंडाराज दृश्य सामने आया हैं जिलें में बढ़ते अपराधों को रोकने में नाकाम पुलिस विभाग के ही दो आरक्षक अपनी कार्यप्राली से छवि खराब कर रहें हैं। यहां के एक युवक के साथ दो आरक्षकों ने बेरहमी से मारपीट की जिससे युवक की पीठ पर गंभीर चोटें आई घायल युवक को डायल 100 से इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया।जहां पर इलाज कराने के बाद डायल 100 चालक द्वारा जबरन छुट्टी भी करा दी गई।लेकिन घायल अभी भी अस्पताल में इलाजरत हैं।मुंगवानी थाना प्रभारी एसआई संजय सूर्यवंशी ने बताया कि घायल युवक प्रिंस कहार और दोनों आरक्षकों के बीच अच्छी पहचान थी और यह जानकारी मिल रही है कि सभी ने मिलकर साथ में होली खेली थी ।युवक के साथ मारपीट की वजह का पता नहीं चल पाया इसकी जांच वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जा रही है।
वर्जन
मुंगवानी थाना के दोनों आरक्षकों शिवम व सोनू सतारे को लाइन हाजिर करने की कार्यवाही की गई हैं,मामले की जांच वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कराई जा रही हैं जांच में जो भी सामने आएगा उसके अनुसार कार्यवाही होगी।
संदीप भूरिया, एएसपी,नरसिंहपुर
