Search
Close this search box.

राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर दर्दनाक हादसा ,अराजक यातायात: लोहे के खंबों से ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, एक की मौत, दो गंभीर घायल  हादसा, लगातार हो रहीं मौतों पर भी नहीं चेत रहा प्रशासन  

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

लगातार हो रहीं मौतों पर भी नहीं चेत रहा प्रशासन

नरसिंहपुर जिले का अराजक यातायात रोजाना ही किसी न किसी की जान ले रहा है। वाहनों में ओवरलोडिंग से लेकर बेतरतीब चालन को रोकने जिला प्रशासन व पुलिस विभाग के पास कोई ठोस योजना नहीं है। न ही हाइवे, एमपीआरडीसी की सड़कों के ब्लैक स्पॉट दूर करने की फिक्र है। लगातार मौतों पर भी अधिकारी नहीं चेत रहे हैं। मंगलवार को भी राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ। लोहे के खंबों से ओवरलोड एक ट्रैक्टर-ट्राली अनियंति्रत होकर पलट गई। इसमें दबकर एक की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

यह है घटनाक्रम

पुलिस ने बताया कि घटना में घायल होने से स्टेशनगंज थानांतर्गत चीलाचौन गांव निवासी निक्की उर्फ नीतेश पिता दीपचंद रजक (25) को जिला अस्पताल लाया गया था। जिसे डॉक्टर ने जांच कर मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिली है कि घटना में घायल दो लोगों को बायपास सि्थत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनके संबंध में मृतक के परिजन भी कुछ नहीं बता सके हैं। जो ट्रैक्टर-ट्रॉली दुर्घटनाग्रस्त हुई है कि वह किसी ठेकेदार ऋषि शमर की बताई जा रही है लेकिन पुलिस इसकी पुषि्ट नहीं कर रही है। कोतवाली थाना के एएसआइ रमेश निवारे ने बताया कि पुलिस जब मौके पर पहुंची थी तो वहां से घायल जा चुके थे। ट्रैक्टर-ट्रॉली में नंबर स्पष्ट नहीं हुआ था। दुर्घटनाग्रस्त वाहन करेली से नरसिंहपुर की ओर आ रहा था।

Star Mp News
Author: Star Mp News

Leave a Comment

और पढ़ें